MHSOSA(MHS Alumni)
Maheshwari Sr Sec School Old Student Association (MHSOSA)
MHSOSA का गठन वर्ष 2022 में MHS के पूर्व छात्रों व MHS स्कूल के समर्थन से किया गया है।
MHSOSA का उद्देश्य, MHS के पूर्व छात्र जो वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं को एक मंच पर लाना हैं। इससे हम आपसी सहयोग करके एक बड़े नेटवर्क के रूप में उभर सकें और साथ ही हम स्कूल को भी मदद कर सकें।
इस मंच के जरिए हमें अपनी पुरानी यादों को फिर से संजोने का मौका मिलता है।
आइए हम सब मिलकर MHS की विरासत को कायम रखें।